Ramayana

अपमान का श्री राम ने दिया ऐसा जवाब

Episode Summary

मस्कार, #ramayana के इस #episode में हम जानेंगे एक नई कथा, एक नया रहस्य| #nitishbharadwaj की आवाज़ में, इस भाग में जानिए कैसे सीता के स्वयंवर में महर्षि विश्वामित्र ने श्रीराम को संसार के कल्याण के लिए सशक्त बनाने का संकल्प किया। साथ ही, क्यों उन्होंने श्रीराम और लक्ष्मण को जनक की नगरी ले जाने का निर्णय लिया। क्या महर्षि पहले से जानते थे कि सीता ही राम को को 'राम' बना सकती हैं? या था इसका संबंध उनके अपने अपमान से? सुनिए अद्भुत कथा को और जानिए सीता के स्वयंवर के पीछे छुपे रहस्य। इस FULL Episode में आपको मीलेगा रामायण से जूडे एक अनोखे किस्से का वर्णन । यह #hindi #podcast / #ramayan #katha उन सभी के #bhakt जनो लिए लिये है जो प्रभु #shriram, माता #sita और पवनपुत्र #hanuman की आराधना करते है और रामायण से जुड़ी #stories सुनने में रुचि रखते हैं।